Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

एक पेड़ मां के नाम पिण्डरा विधानसभा के ग्राम सभा कठिरांव के सरजू प्रसाद इंटर कालेज के भूमि में एकलव्य वन के स्थापना हेतु पिण्डरा विधायक डॉ. अवधेश सिंह ने पर्यावरण संरक्षण में पीपल,बरगद व पाकड़ के पौधे को लगाकर वृक्षारोपण किया। 

पिण्डरा विधायक के साथ स्कूली बच्चे,शिक्षक,भाजपा कार्यकर्ता,ग्रामीण सहित गणमान्यों ने एकसाथ 4800 पौधों का वृक्षारोपण किया। 

कार्यक्रम में उपस्थित उपजिलाधिकारी पिण्डरा प्रतिभा मिश्रा वन अधिकारी नवनीत मिश्रा,वन दरोगा कुँवर भारत सिंह,मोहम्मद इजहार सिद्धिकी,सुनील पटेल,किशन सिंह, सहित भाजपा कार्यकर्ता व गणमान्य रहे।

इस खबर को शेयर करें: