![Shaurya News India](backend/newsphotos/1737698194-whatsapp_image_2025-01-24_at_10.46.13_am.jpg)
ष्ट्रपति ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में राज्य सरकार के अपर महाधिवक्ता प्रवीण कुमार गिरि को इलाहाबाद उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया है। इस आशय की अधिसूचना केंद्रीय विधि एवं कानून मंत्रालय के संयुक्त सचिव जगन्नाथ श्रीनिवासन ने गुरुवार को जारी की है।
सुप्रीम कोर्ट कोलेजियम ने पिछले माह 26 दिसंबर को पीके गिरि को न्यायाधीश बनाए जाने की संस्तुति की थी। इस नियुक्ति के बाद 160 न्यायाधीशों वाले इस उच्च न्यायालय में चीफ जस्टिस सहित 80 न्यायाधीश हो जाएंगे।
भारतीय सेना में वारंट अफसर रहे आजमगढ़ के अहरौला थाने के विशुनपुरा बुआपुर गांव निवासी प्रवीण कुमार गिरि की प्रारंभिक शिक्षा गांव के जनता इंटर कॉलेज में हुई।
इसके बाद उन्होंने बीए, एलएलबी और एलएलएम इलाहाबाद विश्वविद्यालय से किया।
उन्होंने सॉलिसिटर जनरल ऑफ इंडिया रहे वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद देव गिरि एवं उनके पुत्र शशांक देव गिरि के संरक्षण में हाईकोर्ट में वर्ष 2002 में वकालत शुरू की।