चंदौली एक पौध माँ के नाम अभियान के तर्ज पर वन विभाग द्वारा एक पौधा शहीदों के नाम अभियान की शुरुआत करते हुए नदेसर मारूफपुर स्थित शहीद चन्दन राय के स्मारक स्थल पर मुख्य अतिथि अम्बरीष सिंह भोला ने आयरन जाली युक्त अशोक के छायादार दर्जनों पौधों को लगाया गया।
पौधरोपण कार्यक्रम में उपस्थित वाराणसी विकास प्राधिकरण के मानद सदस्य अंबरीश सिंह भोला ने कहा कि पूर्व में सीओ सकलडीहा रहे दिवंगत त्रिपुरारी पाण्डेय द्वारा भी सीओ ऑफिस के परिसर में शहीदों के नाम पर आम के फलदार वृक्ष लगाकर शहीदों की कृतियों को अमर करने का प्रयास किया जा चुका है।
जिसे हमलोग आज बढ़ाते हुए शहीद चन्दन के स्मारक स्थल पर पौधरोपण कर रहे है। कहा कि पौधों की वृद्धि के साथ ही इस क्षेत्र के युवाओं को शहीद चन्दन द्वारा देश के प्रति समर्पण प्रेरणा के रुप में आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करेगा।
इस दौरान मुख्य रूप से सत्यप्रकाश राय, रेंजर नित्यानंद पाण्डेय, दुर्गेश पाण्डेय, शौकत अली, हरिश्चन्द्र यादव, मोहित राय, वन रक्षक अभिषेक यादव, जितेन्द्र यादव, विजय जायसवाल, सर्वेश कुमार सहित तमाम लोग उपस्थित रहे