![Shaurya News India](backend/newsphotos/1721548388-whatsapp_image_2024-07-20_at_7.59.57_pm.jpg)
सकलडीहा चंदौली।क्षेत्र नई बाजार पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आज पेड़ लगाओ - पेड़ बचाओ जन अभियान कार्यक्रम 2024 को महापर्व के रूप में मनाया जा रहा है जिसके क्रम में आज पूर्व माध्यमिक विद्यालय नई बाजार में पौधा रोपण का कार्यक्रम किया गया
जिसमें ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेशूआ जितेन्द्र यादव संजय यादव ग्राम विकास अधिकारी प्रधानाध्यापक जमील अहमद धर्मराज प्रसाद सुरेश कुमार मृत्युंजय बनारसी आदि ने पौधारोपण पर इसे सुरक्षित करने की जिम्मेदारी ली है सहायक अध्यापक अरुण कुमार रत्नाकर ने वृक्षारोपण कर बताया कि पेड़ पौधे हमारे जीवन के आधार हैं
इन्हें संरक्षित कर पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त कराना हम सब की जिम्मेदारी है शासन निर्देशानुसार आज पूरे उत्तर प्रदेश में वृक्षारोपण का कार्यक्रम चल रहा है
इसके क्रम में विद्यालयों पंचायत भवनों और विभिन्न सरकारी संस्थाओं को पौधारोपण की जिम्मेदारी दी गई है ग्राम प्रधान से लेकर जिले आला अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण के लिए लोगों को प्रेरित करने का काम किया जा रहा है