![Shaurya News India](backend/newsphotos/1726653956-whatsapp_image_2024-09-17_at_7.21.58_pm.jpg)
चंदौली चहनियां कस्बा के खंडवारी पंचायत भवन के परिसर में एक पेड़ माँ के नाम अभियान को गति प्रदान करने के लिए मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जन्मदिन पर खण्ड विकास अधिकारी श्रीप्रकाश प्रसाद एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी नित्यानंद पांडेय द्वारा आवला, नीम, अमरुद् व अन्य पेड़ पौधें लगाया गया ।
अभियान का आयोजन करते हुए पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के उक्त निर्देशों का नियमित समय से पालन करते हुए आरोपित पौधों की सूचना भारत सरकार के मेरी लाइफ पोर्टल पर अपलोड किया गया ।
इस दौरान क्षेत्रीय वन अधिकारी नित्यानन्द पाण्डेय ने कहा कि आज इस शुभ दिन पर पौधरोपड करने का मौका मिला है । हमलोगों को ऐसे मौके रोज खोजने चाहिए जिससे पर्यावरण सुरक्षित रहे ।
हर रोज किसी न किसी का जन्मदिन आता है । फिजूल खर्ची रोक पौधरोपड करना चाहिए । इस दौरान प्रधानपति सतीश गुप्ता, अभिमन्यु चौहान, अजय कुमार गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट अलीम हाशमी