Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

सैयदराजा चंदौली ।नेशनल इण्टर कालेज के प्रांगण में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता के दौरान उ0 प्र0 ग्रामीण खेल लीग के तत्वावधान में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग के द्वारा विकास खंड  स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य मा0 आशीष सिंह 'छोटू' के द्वारा माँ सरस्वती  की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन करके किया ।

उक्त अवसर पर  छोटू सिंह द्वारा बच्चों को खेल के प्रति जागरुक एवं प्रोत्साहित करते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।गरिमामयी उपस्थिति चन्द्रभान उपाध्याय,खंड विकास अधिकारी बरहनीप्रतियोगिता का आयोजन रजनीश पांडेय क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बरहनी के द्वारा किया गया ।


प्रतियोगिता में वालीबॉल सीनियर बालिका वर्ग विजेता ग्रा0 लोकमनपुर उपविजेता नेशनल इण्टर कालेज सैयदराजा की टीम रही ।


वॉलीबॉल सीनियर बालक वर्ग
विजेता जलालपुर उपविजेता नौबतपुर ,
सीनियर 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग प्रथम नीतिश सिंह ग्राम अदसड़, 


सीनियर गोला प्रक्षेप बालक वर्ग प्रथम सिद्धार्थ पांडेय ग्राम भतीजा,सीनियर लंबी कूद बालिका प्रथम प्रियांशी ग्राम नेवादा,

 
जूनियर 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग प्रथम पंकज कुमार ग्राम केतकहनी,
जूनियर 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग प्रथम खुशी कुमारी ग्राम अदसड़,


जूनियर  ऊंची कूद बालिका वर्ग प्रथम आरती ग्राम नेवादा, सब जूनियर 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग प्रथम अक्षय कुमार ग्राम कमहरिया,सब जूनियर लंबी कूद बालिका वर्ग प्रथम महिमा ग्राम कम्हरिया,


उक्त अवसर पर  सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) प्रेमचंद, सहायक विकास अधिकारी ISB पांडेय, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी श्वेतांक मिश्रा, राहुल वर्मा, राजन कुमार यादव, भारत भूषण सिंह, प्रेमचंद, आकाश मौर्य, अजय कुमार, ऋषि कुमार, आशीष कुमार, राजेश यादव, मिथिलेश, देवचंद, जयकेश, गुलाब आदि उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट आलिम हाशमी

इस खबर को शेयर करें: