![Shaurya News India](backend/newsphotos/1717436749-1000163944.jpg)
सकलडीहा, आगामी 13 जुलाई को जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन होना है। सोमवार को सकलडीहा क्षेत्र में पीएलवी की टीम ने होने वाले लोक अदालत को लेकर जिला विधिक सेवा
प्राधिकरण चंदौली के निर्देश पर कस्बा,गांव सहित विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं पर पहुंचकर लोगों को जानकारी दी। जिसमें राष्ट्रीय लोक अदालत के विषय में विस्तार से चर्चा की गई।
इस दौरान कोतवाली,स्कूल,तहसील पहुँच लोगो को जानकारी दी। इस दौरान 13 जुलाई को लोक अदालत में पहुँचकर मामले का निस्तारित करने को बताया।
पीएलबी टीम ने चर्चा के दौरान बताया कि तहसील से लेकर जिला मुख्यालय तक दीवानी न्यायालय परिसर एवं कलेक्ट्रेट में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में निम्नलिखित वादों का निस्तारण किया जा सकता है।
जैसे दाण्डिक शमनीय मामले,ई चालान, एन आई एक्ट, मोटर दुर्घटना दावा, वैवाहिक वाद, परिवाद न्यायालय मामले, दीवानी न्यायालय संबंधित वाद, सेल टैक्स, इनकम टैक्स, आपदा क्षतिपूर्ति मामला, विद्युत चोरी, विद्युत,पानी व बिल, इत्यादि किसी भी लंबित वाद को राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर करना चाहते हैं।
तो वाद संबंधित कागजात, न्यायालय पीठासीन अधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली के कार्यालय एवं सिविल कोर्ट चंदौली में संपर्क कर वाद को हल करा सकते हैं।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली तहसील सकलडीहा के पीएलवी अवधेश कुमार यादव, खुशियाल गुप्ता ,चंद्रशेखर राय, धनंजय श्रीवास्तव सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।