चंदौली के सकलडीहा क्षेत्र में पीएलवी की टीम ने बुधवार को आगामी 13 जुलाई को आयोजित होने वाले लोक अदालत को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली के निर्देश पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण किया गया
और सरकारी संस्थान व गैर संस्थान, कस्बा,गांव सहित विभिन्न सरकारी पर पहुचकर लोगों को विधिक जानकारी एवं सुझाव जानकारी दी। जिसमें राष्ट्रीय लोक अदालत के विषय में विस्तार से चर्चा की गई। और 13 जुलाई को लोक अदालत में पहुँचकर मामले का निस्तारित करने को बताया।
पीएलबी द्वारा चर्चा के दौरान बताया गया कि पर्यावरण दिवस पर हर व्यक्ति को एक वृक्षारोपण करना चाहिए ताकि व्यक्ति को स्वस्थ जीवन एवं शुद्ध हवा मिल सके और तहसील से लेकर जिला मुख्यालय तक दीवानी न्यायालय परिसर एवं कलेक्ट्रेट में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में निम्नलिखित वादों का निस्तारण किया जा सकता है।
जैसे दाण्डिक शमनीय मामले,ई चालान, एन आई एक्ट, मोटर दुर्घटना दावा, वैवाहिक वाद, परिवाद न्यायालय मामले, दीवानी न्यायालय संबंधित वाद, सेल टैक्स, इनकम टैक्स, आपदा क्षतिपूर्ति मामला, विद्युत चोरी, विद्युत,पानी व बिल, इत्यादि किसी भी लंबित वाद को राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह समझौते के आधार पर करना चाहते हैं।
तो वाद संबंधित कागजात, न्यायालय पीठासीन अधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली के कार्यालय एवं सिविल कोर्ट चंदौली में संपर्क कर वाद को हल करा सकते हैं।
इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंदौली तहसील सकलडीहा के पीएलवी अवधेश कुमार यादव, चंद्रशेखर राय, धनंजय श्रीवास्तव, खुशीहाल गुप्ता सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अलीम हाशमी
आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...
9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366