![Shaurya News India](backend/newsphotos/1712299979-085d0ce6-08fc-45d3-a3b1-2aaeacf9c05e.jpg)
वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लडेंगे। इससे पहले 2014, 2019 में बड़ी जीत हासिल करने के बाद वह वाराणसी से ही सांसद चुनकर देश के प्रधानमंत्री बने थे। ऐसे में भाजपा क्षेत्रीय पदाधिकारी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पीएम मई के दूसरे सप्ताह 12 से 14 मई के बीच में नामांकन दाखिल कर सकते हैं। इस दिन दाखिल कर सकते हैं नामांकन भाजपा क्षेत्रीय पदाधिकारी की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को वाराणसी से 10 लाख से अधिक रिकार्ड मतों से जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। पदाधिकारियों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 12-14 मई के बीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में नामांकन दाखिल कर सकते हैं। इसके अलावा नामांकन के दौरान संभावित मेगा रोड शो की भी तैयारी है।