डाला/सोनभद्रः पीएम मोदी ने श्रमिकों के बच्चों को बड़ी सौगात देते हुए यूपी के 18 मंडलों में बनकर तैयार श्रमिकों के बच्चों के लिए अटल आवासीय विद्यालय का यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा उद्घाटन वर्चुअल प्रोग्राम के जरिए किया गया। यहां पर कक्षा 6 से 12 तक बच्चों को रहने-खाने. कापी, किताब ड्रेस सारी व्यवस्थाएं निःशुल्क रहेगी। उद्घाटन के बाद अटल विद्यालयों में औपचारिक तरीके से पठन-पाठन प्रारंभ हो जाएगा। विद्यालय में नामंकित 80 बच्चों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया है. उद्घाटन के बाद प्रथम सत्र के बच्चों को सम्मानित भी किया जाएगा।
शनिवार को विंध्याचल मण्डल के जिला सोनभद्र के गुरमुरा में अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोड़ के हाथों दिप प्रज्वलित कर किया गया साथ मे सांसद रामसकल एवं सदर विधायक भूपेश चौबे भी मौजूद रहे।
विद्यालय का सपना भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी वाजपेयी जी ने देखा था और उनके सपनों साकार आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर दिखाया। जिससे श्रमिकों के बच्चों का भविष्य उज्ज्वल हो सके और उन्हें सम्मान मिल सके। इसीलिए इस विद्यालय का नाम अटल आवासीय विद्यालय रखा गया हैं। यहां बच्चों को सारी सुविधाएं निःशुल्क प्राप्त होंगी।
कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावक एवं जिले व मण्डल के आला अधिकारी मौजूद रहे और साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए जादूगर का प्रोग्राम भी आयोजित किया गया था।
इस दौरान विंध्याचल कमिशनर मुथुकुमारस्वामी बी०,जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह,सीडीओ सौरभ गंगवार ,प्रधानाचार्य वी०के० मंडल इनके अलवावा रामसुन्दर निषाद,संजीव तिवारी,दिनेश बियार,सत्यनरायण पटेल,कुलदीप पटेल,दीपक दूबे,मुकेश जैन,प्रह्लाद चेरो,धीरेन्द्र पटेल,संतोष कुमार ,विशाल,बलवीर,मनीष तिवारी आदि लोग सामिल रहे।कार्यक्रम में सभी बच्चो के साथ ही उनके अविभावक भी सामिल रहे।कार्यक्रम का संचालन इंद्रजीत तिवारी ने किया।
रिपोर्ट- अशोक कन्नौजिया