वाराणसीः धर्म की नगरी काशी में बनकर तैयार दुनिया का सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर के रूप में स्थापित स्वर्वेद महामंदिर के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने की संभावना है। दो दिवसीय उद्घाटन समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे की संभावना है। जानकारी के मुताबिक स्वर्वेद महामंदिर के उद्घाटन समारोह में तीन लाख से अधिक श्रद्धालु शामिल होंगे।
वाराणसी जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिसंबर के महीने में वाराणसी को फोरलेन की सौगात के साथ ही कारखियां में बनकर तैयार अमूल प्लांट को लोकार्पित कर सकते हैं। वही पीएम मोदी स्वर्वेद महामंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल हो सकते है। पीएम मोदी के वाराणसी में संभावित दौरे को लेकर वाराणसी प्रशासन तैयारियों में जुट गई है।
बता दें कि करीब दो दशक से बन रहे उमरहा स्थित स्वर्वेद मंदिर का उद्घाटन समारोह 17 और 18 दिसंबर को प्रस्तावित किया गया है। इस दौरान वहां 25 हजार कुंडीय यज्ञ में करीब तीन लाख श्रद्धालुओं को शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। मंदिर प्रबंधन की माने तो उद्घाटन समारोह में पीएम मोदी को आमंत्रित किया गया है। मंदिर प्रबंधन का दावा है, कि पीएमओ से पीएम के आने को लेकर सहमति प्रदान की गई है।
रिपोर्ट- धनेश्वर साहनी