![Shaurya News India](backend/newsphotos/1730529364-whatsapp_image_2024-11-01_at_10.46.44_pm.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात
की और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी ने दिवाली के
मौके पर राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की। इसी के साथ
प्रधानमंत्री ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात की और
उनको भी दिवाली का शुभकामनाएं दीं। हर बार की तरह पीएम मोदी
ने इस बार की दीवाली जवानों के साथ मनाई।