
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 74 साल के हो गए हैं। वे अपने जन्मदिन पर आडिशा दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी सुबह 11 बजे वायुसेना के स्पेशल एयरक्राफ्ट से अहमदाबाद से भुवनेश्वर के बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
मोदी पहले प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे। फिर ओडिशा की महिलाओं के लिए सीएम मोहन चरण माझी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की बहुप्रचारित सुभद्रा योजना लॉन्च करेंगे।
12 जून को मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के शपथ ग्रहण के बाद मोदी की यह पहली ओडिशा यात्रा होगी। जारी शेड्यूल के मुताबिक, मोदी सुबह 11.15 बजे सड़क मार्ग से स्लम एरिया जाएंगे। वहां पीएम आवास के लाभार्थियों से बातचीत के बाद मोदी जनता मैदान जाएंगे।