वाराणसी में पीएम मोदी और सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा। काशी के उद्यमी से लेकर आमजन भी अपने सांसद का जन्मदिवस मनाएंगे।
शहर से लेकर देहात तक पीएम के जन्मदिन पर विभिन्न आयोजन होंगे।
सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ भी काशी में ही पीएम मोदी का जन्मदिन मनाएंगे। सीएम भारतीय जनता पार्टी और उप्र सरकार की ओर से कई कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे।
सीएम सबसे पहले सुबह पीएम को फोन पर काशीवासियों की ओर से जन्मदिन की बधाई भी देंगे।
योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर पीएम के जन्मोत्सव मनाने के लिए काशी में हैं। सीएम काशी विश्वनाथ में 74 किलो लड्डुओं का केक काटेंगे। मंगलवार को सुबह सर्किट हाउस में स्थानीय लोगों से मुलाकात के बाद सीएम बाबा काल भैरव के मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे।
सीएम गोदौलिया चौराहे और फिर दशाश्वमेध घाट पर पहुंचेंगे। नगर निगम की ओर से आयोजित स्वच्छता सेवा पखवाड़ा का झाड़ू लगाकर शुभारंभ करेंगे और गोदौलिया से स्वच्छता दौड़ को हरी झंडी दिखाएंगे। सीएम कार्यक्रमों के आगाज के बाद काशी विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे।
सीएम योगी आज पीएम मोदी के जन्मदिन पर बाबा का विशेष रुद्राभिषेक और पूजा करेंगे। मंदिर चौक में बने कुंड में आहुति देकर हवन करेंगे। ज्ञानवापी कूप के समीप स्थित निकुंभ विनायक की आरती में भाग लेकर बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद 74 किलो का केक काटकर श्रद्धालुओं में बांटेंगे।
रक्तदान शिविर का आगाज करेंगे सीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 74वें जन्मदिन के मौके पर भाजयुमो रक्तदान शिविर लगाएगा। सीएम योगी 11 बजे कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल पहुंचेंगे। यहां भाजयुमो जिला और महानगर कमेटी की ओर से रक्तदान शिविर का आरंभ करेंगे।
नदेसर स्थित छोटा कटिंग में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के लाभार्थियों को सम्मानित कर स्मार्ट क्लास सहित कई कार्यक्रमों का शुभारंभ करने के बाद सभा को संबोधित करेंगे। सर्किट हाउस में लंच के बाद दोपहर करीब दो बजे लखनऊ रवाना होंगे।