मुख्यमंत्री के दौरे और विकास कार्यों की समीक्षा से साफ हो गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मार्च अंत तक काशी आएंगे। नवरात्र से पहले ही काशी आने का कार्यक्रम बन सकता है। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक काशी आगमन के दौरान प्रधानमंत्री 900 करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं की सौगात दे सकते हैं।
इनमें 400 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल रहेगा। 500 करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण होगा। ज्यादातर काम लोकनिर्माण विभाग की तरफ से कराए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री के हाथों ही मंडलीय कार्यालय का शिलान्यास कराया जाएगा।

