दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने केरल जा रहे हैं। वे 15 मार्च को केरल के पलक्कड़ का दौरा करेंगे। इसके बाद 17 मार्च को मोदी भाजपा उम्मीदवार और कांग्रेस के दिग्गज नेता एके एंटनी के बेटे अनिल के एंटनी के लिए समर्थन जुटाने के लिए पथानामथिट्टा का एक और दौरा करेंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि पलक्कड़ पहुंचने पर मोदी एक रोड शो करेंगे।यह दोनों इवेंट तीन महीने के अंदर पीएम मोदी का चौथा और पांचवा दौरा होगा। इसके पहले वे जनवरी में दो बार और फरवरी में एक बार केरल गए थे।