Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

अहमदाबाद से वर्चुअली होगा शुभारंभ, लुधियाना से कोलकाता तक 1839 KM रेल लाइन

अहमदाबादः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज  देश को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर की सौगात देने जा रहे हैं। मुख्य आयोजन गुजरात अहमदाबाद में होगा। यहां से पीएम वर्चुअली जुड़कर ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे। कॉरिडोर के सभी स्टेशनों पर सांस्कृतिक समारोह होंगे। जनप्रतिनिधि और स्कूली बच्चे इन आयोजनों में शामिल होकर पीएम के आयोजन का लाइव प्रसारण देखेंगे। पहले यह आयोजन 2 मार्च को होना प्रस्तावित था। लेकिन किन्हीं कारणों से आयोजन की डेट आगे बढ़ाकर 12 मार्च कर दी गई।
लुधियाना से कोलकाता तक 1839 KM लंबा ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (रेलवे ट्रैक) यूपी के 15 शहरों से होकर गुजर रहा है। सभी स्टेशनों पर आयोजन का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। मेरठ में न्यू परतापुर स्टेशन पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल की उपस्थिति में आयोजन का लाइव प्रसारण देखा जाएगा।

इस खबर को शेयर करें: