Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

दिल्लीः प्रधानमंत्री मोदी 20 फरवरी को जम्मू के दौरे पर जाएंगे। जहां वे 32000 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्‍यास करेंगे। पीएम के दौरे से पहले जम्मू में सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा अधिकारी और सेना के जवान चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रहे हैं।


प्रधानमंत्री एम्स जम्मू का उद्घाटन करेंगे, PM ने ही फरवरी 2019 में इसकी आधारशिला भी रखी थी। इसके अलावा जम्मू हवाईअड्डे के नए टर्मिनल भवन और 'कॉमन यूजर फैसिलिटी' पेट्रोलियम डिपो की आधारशिला रखेंगे। जम्‍मू और कश्‍मीर में कई महत्वपूर्ण सड़क और रेल कनेक्टिविटी परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास किया जाएगा।

इस खबर को शेयर करें: