यूपी कालेज में हॉकी के लिए सिंथेटिक टर्फ को मंजूरी, तीन दिन में कार्य शुरू कराने का कमिश्नर ने दिया निर्देश
~~~~~
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अप्रैल माह में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा प्रस्तावित हैं। उनके आगमन से पूर्व वाराणसी में चल रही परियोजनाओं को युद्धस्तर पर पूरा करने की तैयारी शुरू हो गई है ताकि पीएम के हाथों परियोजनाओं का लोकार्पण कराया जा सके।
77 स्कूलों का जीर्णोद्धार चल रहा
वाराणसी नगर निगम में आने वाले 77 विद्यालयों के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है। कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 15 अप्रैल 2025 तक सभी विद्यालयों के जीर्णोद्धार का कार्य पूर्ण करा लें ताकि प्रधानमंत्री के आगामी वाराणसी दौरे के दौरान उक्त परियोजना का लोकापर्ण कराया जा सके।
यूपी कालेज में सिंथेटिक हॉकी टर्फ को मंजूरी
कमिश्नरी सभागार में स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान मुख्य अभियंता, स्मार्ट सिटी ने बताया कि यूपी कॉलेज के मैदान में सिन्थेटिक हॉकी टर्फ बनाए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है। कमिश्नर ने तीन दिन के अंदर निर्माण कार्य शुरू कराने का निर्देश दिया है।
कैंट लहरतारा फ्लाईओवर के सुंदरीकरण पर जनप्रतिनिधियों की राय लें
कैंट-लहरतारा फ्लाईओवर के नीचे नाइट मार्केट के स्थान पर रेलवे यात्रियों, बस यात्रियों तथा आम जनमानस की अच्छी सुविधा को लेकर विचार विमर्श किया गया। साथ ही हरियाली और फसाड लाइटिंग युक्त एक अच्छी परियोजनों को गठित करने को एडीसीपी ट्रैफिक और कैंट रेलवे स्टेशन मैनेजर के साथ मंथन किया गया।
फिर कुछ संशोधन के साथ अगले हफ्ते कमिश्नर के साथ प्रजेंटेशन होगा। साथ ही प्रेजेंटेशन जनप्रतिनिधियों को दिखाकर फाइनल कराने को निर्देश दिए।