![Shaurya News India](backend/newsphotos/1729074915-whatsapp_image_2024-10-16_at_2.07.04_am.jpg)
वाराणसी । सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार सुबह लखनऊ रवाना हो गए. सीएम के जाने के बाद प्रशासनिक अमला पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारी में जुट गया है. पीएम 20 अक्टूबर को दो दिवसीय दौरे पर काशी आएंगे . इसकी आधिकारिक सूचना पुलिस और प्रशासन के पास आ गई है .
पीएम दोपहर तीन बजे आएंगे , फिर अलग - अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे . पीएम काशी आगमन के दौरान 1300 करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कर सकते हैं . कार्यक्रम एयरपोर्ट , सिगरा स्टेडियम या नमोघाट पर होने की बात है .
हालांकि स्थल चयन अभी होना है . सिगरा स्टेडियम का निरीक्षण भी करेंगे . साथ ही सिगरा स्टेडियम के दूसरे और तीसरे चरण के कार्यों का लोकार्पण करेंगे . शंकर नेत्रालय का भी लोकार्पण करेंगे . पीएम मोदी जनसभा भी कर सकते हैं
. पीएम शहर में रात्रि विश्राम करेंगे , फिर 21 अक्टूबर को रवाना होंगे . पीएम विजिट की तैयारी पर मंथन पीएम के आगमन से पहले ही सोमवार को दो दिवसीय दौरे सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे . उन्होंने सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की . इसके बाद संचालित परियोजनाओं का निरीक्षण किया .
इस दौरान कमिश्नर कौशलराज शर्मा ने पीएम के हाथों से लोकार्पण और लोकार्पित परियोजनाओं की की जानकारी दी . जीत के बाद दूसरी बार आएंगे लोकसभा चुनाव में जीत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी दूसरी बार काशी आएंगे
और विकास की सौगात देंगे . सिगरा स्टेडियम के दूसरे और तीसरे चरण के कार्यों के साथ ही सारनाथ की कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे . अब तक 650 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं के शिलान्यास - लोकार्पण की सूची बनाई गई है
सूची में कुछ और विकास कार्य जोड़ जा रहे हैं . 90 करोड़ से सारनाथ क्षेत्र तैयार 90 करोड़ की लागत से कार्यदायी एजेंसी वाराणसी विकास प्राधिकरण की ओर से सारनाथ में निर्माण कार्य कराया जा रहा है।