![Shaurya News India](backend/newsphotos/1737355479-1000782066.jpg)
वाराणसी। विश्व की प्राचीन परंपरागत साहित्यिक एवं सांस्कृतिक नगरी काशी में रविवार को कविता वाला द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन एवं मुशायरा में कवियों एवं शायरों ने शमां बांध दिया। यह सम्मेलन अस्सी घाट से लेकर नमो घाट तक किया गया।
जिसमें शायर शाद मशरिकी़, ज़मज़म रामनगरी, हर्षित मिश्रा, दान बहादुर, हास्य कवि डंडा बनारसी, लेखक प्रेम पीनाकी, अनुराग पांडेय, अनिल प्रवक्ता, सुरेश कुमार अकेला, अम्बुज मिश्रा आदि कवियों शायरों ने अपनी शानदार प्रस्तुती प्रस्तुत की।
जिसे सुनने वाले स्वेता मंत्रमुग्ध हो गये। कार्यक्रम में आये हुए अतिथि का इस्तकबाल दानिश इकबाल, राजवीर सिंह एवं नेजामत/संचालन कर रहे मुहम्मद आकीब ने अंगवस्त्रम पहनाकर किया।
इस मौके पर राशिद सिद्दीकी, अब्दुल कय्यूम खान, फरहान अहमद पत्रकार, साकिब भारत, राज सिद्दीकी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।