लोहता: ज्ञानवापी को लेकर कोर्ट का फैसला आने के बाद से आज शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर लोहता पुलिस काफी सतर्क है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल फ्लैग मार्च कर रही है। जुमे की नमाज को लेकर आज पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से चौकन्ना है। लोहता थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने लोहता थाना के सभी पुलिस कर्मियों से पल-पल की खबर लेते रहे। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जगह-जगह पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। सुबह से ही पुलिस प्रशासन अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर मस्जिदों का जायजा ले रहे है। तथा मस्जिदों के आस-पास सार्वजनिक स्थलों पर भारी संख्या में पीएसी के जवान के साथ पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है।