![Shaurya News India](backend/newsphotos/1716972487-whatsapp_image_2024-05-28_at_9.07.27_pm.jpg)
सकलडीहा,लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से गांव से लेकर कस्बा तक सीआरपीएफ के जवान चप्पा चप्पा पर तैनात रहेगी। मंगलवार को सीओ रघुराज के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस सीआरपीएफ के जवानों ने सड़क पर पैदल फ्लैग मार्च किया। इस दौरान लोगों केा शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने की अपील किया।
पुलिस ने बरनेवल बूथों पर पहुंचकर उपद्रवीयों को कड़ा संदेश दिया।
आदर्श चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के लिये पुलिस प्रशासन अलर्ट है। जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फूंडे और पुलिस अधीक्षक डा.अनिल कुमार के निर्देश पर कोतवाली पुलिस सीआरपीएफ के रंगरूटों के साथ संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर पहुंचकर शांति बनाये रखने का संदेश दिया।
सीओीओचेताया कि किसी प्रकार की बूथ पर बबाल मचाने वाले उपद्रवियों को सीधे जेल भेजा जायेगा। इस दौरान सकलडीहा कस्बा में पैदल मार्च करते हुए एक जून को होने वाले चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में कराने का अपील किया।इस मौके पर कोतवाल संजय कुमार सिंह, धर्मदेव सिंह,चौकी प्रभारी सुरेश कुमार सिंह,विजय राज, संदीप तिवारी, राहुल तिवारी, रवि तिवारी,सहित अन्य रहे।
रिपोर्ट अलीम हाशमी