चकिया- कोतवाली क्षेत्र के मुरारपुर तिराहे के पास से मंगलवार को कोतवाली पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से 2.480 किलो गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर तस्कर को जेल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के मुरारपुर तिराहे के पास से पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर रामपुर चौकी क्षेत्र के हेतिमपुर गांव निवासी संजय कुमार नमक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास मौके से 2.480 किलो गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। कोतवाल अतुल प्रजापति ने बताया कि उक्त गांजा तस्कर द्वारा बिहार के एक व्यक्ति से गांजा लाकर पुड़िया बनाकर क्षेत्र के तमाम इलाकों में घूम-घूम कर अवैध तरीके से बेचता था। इसके बाद मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर गिरफ्तार किया गया।
इस दौरान कोतवाल अतुल प्रजापति उप निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा, उप निरीक्षक अशोक सिंह, उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल संदीप पांडेय इत्यादि पुलिसकर्मी रहे।