![Shaurya News India](backend/newsphotos/1725457418-whatsapp_image_2024-09-03_at_9.01.35_pm.jpg)
चन्दौली सकलडीहा ।क्षेत्र के तारापुर गांव के समीप हनुमान मौर्य की वेल्डिंग की दुकान से पिछले दिनों नगदी सहित लोहे की चादर चोरी हुई थी।
इसमें पुलिस ने भुक्तभोगी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कार्यक्रम मामले की जांच पड़ताल कर रही थी। जिसमें सोमवार को एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अलीनगर थाना क्षेत्र के तारापुर गांव के समीप हनुमान मौर्य की वेल्डिंग की दुकान है। 18 अगस्त को दुकान बंद कर अपने घर चला गया।
इसी दौरान रात में तारापुर निवासी विकास कुमार अपने एक मित्र के साथ मिलकर दुकान का ताला तोड़कर इसमें रखे 5500 रूपए नगदी सहित चादर व लोहे के राड पर हाथ साफ का फरार हो गये थे।
भुक्तभोगी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर मामले में जांच पड़ताल कर रही थी। इसमें सोमवार को पुलिस ने विकास को गिरफ्तार कर चोरी किए गए 1330 रुपए नगदी व दो चादर लगभग 35 किलो का बरामद कर जेल भेज दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर ताराजीवनपुर चौकी प्रभारी वरुणेंद्र राय ने बताया कि पिछले दिनों वेल्डिंग के दुकान से चोरी हुई थी।
इसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर कुछ सामान बरामद कर लिया गया है। जबकि दूसरा आरोपी फरार चल रहा है। जल्द ही इसे भी पकड़ लिया जाएगा