सैयदराजा/ चंदौलीः पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित/ फरार चल रहे अभियुक्त को मुखबिर की सूचना पर वाराणसी स्थित कपसेठी थाना क्षेत्र के बरकी से बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।
पुलिस अधीक्षक चंदौली डा0अनिल कुमार के जनपद के अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाही किये जाने हेतु दिये गये निर्दशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सत्यनारायण मिश्रा के कुशल नेतृत्व में वाराणसी स्थित कपसेठी थाना क्षेत्र के बरकी से बृहस्पतिवार को प्रातः जितेंद्र कुमार राजभर पुत्र मोहन राजभर को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
रिपोर्ट- अलीम हासमी
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1715316740-1857716533.jpg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1715316751-762454465.jpg)