Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः मंडुआडीह प्र0नि0 श्री विमल कुमार मिश्रा के निर्देशन में थाना मण्डुवाडीह कमि0 वाराणसी के निर्देशन में उ0नि0 गौरव मिश्र चौकी प्रभारी मड़ौली मय हमराह उ0नि0 योगेन्द्र यादव, उ0नि0 अजय त्यागी, उ0नि0 प्रशान्त पाण्डेय, हे0का0 शत्रुघ्न सिंह, हे0का0 शक्ति सिंह, का0 सुर्यभान सिंह को जरिये मुखबीरी सूचना के आधार पर मु0अ0स0 347/23 धारा 379 IPC थाना मण्डुवाडीह कमि० वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त प्रदुम्मन गिरि गोसाई पुत्र मदनलाल गिरि गोस्वामी निवासी डी 59/275 शिवपुरवा महमूरगंज थाना सिगरा वाराणसी उम्र करीब 21 वर्ष को मड़ौली नई बस्ती शिवमन्दिर के पास से समय करीब 19.00 बजे कारण बताकर गिरफ्तार किया गया।

नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही कर भेजा गया जेल।
मंडुआडीह थाना प्रभारी निरीक्षक विमल मिश्रा ने बताया कि अभियुक्त प्रदुम्मन गिरि गोसाई पुत्र मदनलाल गिरि गोस्वामी निवासी डी 59/275 शिवपुरवा ,महमूरगंज थाना सिगरा वाराणसी उम्र करीब 21 वर्ष अभीयोग मु0अ0स0 347/23 धारा 379 IPC व बढ़ोत्तरी धारा 411 IPC थाना | मण्डुवाडीह कमि) वाराणसी को स्थान व समय 21.11.23 समय 19.00 बजे मड़ौली नई बस्ती शिवमन्दिर के पास मण्डुवाडीह वाराणसी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

दिनाँक 19.11.23 को गौरव गुप्ता पुत्र श्री जय सोनकर गुप्ता निवासी शिवदासपुर खुशी वाटीका के पास वाराणसी मो0न0 7080585312 उपस्थित थाना आकर में आकर प्रार्थना पत्र अज्ञात चोर द्वारा प्रार्थी की टोटो गाड़ी चोरी कर लेने के संबंध में मु0अ0सं0 347/2023 धारा 379 भा0द0वि0 दिनांक घटना 19.11.23 समय 13.05 बजे रात घटनास्थल शिवदासपुर खुशी वाटिका के पास थाना मंडुवाडीह वाराणसी पंजीकृत किया गया।

विवेचक उ0नि0 श्री अजय त्यागी। अभियुक्त प्रदुम्मन गिरि गोसाई पुत्र मदनलाल गिरि गोस्वामी नि0 डी 59/275 शिवपुरवा महमूरगंज थाना सिगरा वाराणसी उम्र करीब 21 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है सीसीटीवी फुटेज के आधार व मुखबिर की सूचना पर।

गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि प्रदुम्मन गिरि गोसाई पुत्र मदनलाल गिरि गोस्वामी नि0 डी 59/275 शिवपुरवा महमूरगंज थाना सिगरा वाराणसी उम्र करीब 21 वर्ष द्वारा जुर्म स्वीकार करते हुए बार बार गलती की माफी मांग रहा है।

अभियुक्त के कब्जे से बरामदगी में पंजीकृत मुकदमें से सम्बन्धित बरामदगी का विवरण नई टोटो रंग नीला चेचिस नं0 M6DTUKRED23086863 बरामद कर लिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास के बारे में थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रदुम्मन गिरि गोसाई पुत्र मदनलाल गिरि गोस्वामी पर अन्य मुकदमे लंका व सिगरा में भी दर्ज है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में शामिल थे- 1.30नि0 गौरव मिश्र चौकी प्रभारी मड़ौली 2. उ0नि0 योगेन्द्र यादव 3.30नि0 अजय त्यागी 4. 30नि0 प्रशान्त पाण्डेय 5. हे0का0 शत्रुघ्न सिंह 6. हे0का0 शक्ति 7.का0 सूर्यभान

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

इस खबर को शेयर करें: