Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

Varanasi: आईआईटी बीएचयू की छात्रा से एक नवंबर की रात हुई छेड़खानी मामले में पुलिस को  बड़ी सफलता मिली है। वाराणसी पुलिस ने इस घटना में शामिल 3 छात्रों को पकड़ा है।

एक नवंबर 2023 को बीएचयू कैम्पस में करमनबीर बाबा मंदिर के पास आईआईटी बीएचयू की छात्रा से असलहे के दम पर तीन छात्रों ने छेड़खानी और कपड़े उतरवाकर उसके प्राइवट पार्ट को भी टच किया था। बाद में पुलिस ने उसमें दुष्कर्म की धारा 376 (डी) और धारा 509 भी शामिल की थी। इस घटना के बाद क्राइम ब्रांच और वाराणसी पुलिस की कई टीमों ने 190 से ऊपर सीसीटीवी कैमरों की जांच और सर्विलांस रिपोर्ट के आधार पर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। जल्द ही वाराणसी पुलिस इस पूरे मामले में पर ब्रीफ जानकारी उपलब्ध कराएगी।

एसीपी भेलूपुर अतुल अंजान त्रिपाठी के अनुसार आईआईटी बीएचयू में हुई बीटेक की छात्रा का कपड़ा उतरवाकर हुई छेड़खानी के मामले में क्राइम ब्रांच और लंका थाने की टीम आरोपियों की पहचान में लगी हुई थी। इसी क्रम में बीएचयू, आईआईटी बीएचयू परिसर, हैदराबाद गेट से वाराणसी प्रयागराज बाईपास, करौंदी मार्ग, बीएचयू सिंह द्वार से लंका मार्ग पर लगे लगभग 190 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद सर्विलांस की सहायता से ब्रिज इन्क्लेव कॉलोनी सुंदरपुर का कुणाल पांडेय और जिवधीपुर बजरडीहा का आनंद उर्फ अभिषेक चौहान व सक्षम पटेल को लंका पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

 

इस खबर को शेयर करें: