![Shaurya News India](backend/newsphotos/1706852701-whatsapp_image_2024-02-01_at_10.05.26_pm.jpg)
चन्दौलीः जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अपराध में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवम् जुर्म जरायम के रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक जनपद चन्दौली डॉ. अनिल कुमार द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशन एवम् क्षेत्राधिकारी पं. दी.द.उ.नगर के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक अलीनगर शेषधर पाण्डेय के नेतृत्व में अलीनगर पुलिस टीम द्वारा बुधवार को 13.50 बजे मानसरोवर पोखरा के पास से कुल 2 शातिर धर्मपाल पुत्र स्व. राम सिंह निवासी ग्राम बलरामपुर थाना निगोही जिला शाहजहांपुर उम्र करीब 25 वर्ष तथा दारा उर्फ धर्मपाल पुत्र स्व. शोभाराम निवासी ग्राम बलरामपुर थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 23 वर्ष के लिये झोले से 19.070 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना अलीनगर पर एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तगण से पूछताछ पर बतायें कि हम लोग कभी - कभी अपने जिले से पूर्वांचल के जिलो में आते हैं। यहां मुगलसराय में हम लोगों से एक व्यक्ति की मुलाकात हुई थी उसने हम लोगों से कहा था कि हर महीने के अन्तिम तारीख को मुगलसराय स्टेशन के बाहर मिलना तथा मैं गांजा दूंगा जिसे बिहार की तरफ ले जाकर बेचना तथा जो पैसा मिलेगा उसमें से मेरा हिस्सा लाकर दे देना। इस सम्बन्ध में विवेचना से अन्तरप्रान्तीय गिरोह के अन्य सदस्यों को प्रकाश में आने की संभावना है।
रिपोर्ट- विनय पाठक