Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चंदौली बबुरी ।थाना बबुरी पुलिस टीम द्वारा 02 वारण्टी को गिरफ्तार किया गया है । जिसके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है।
चंदौली जिले में थाना बबुरी पुलिस टीम द्वारा 02 वारण्टी को गिरफ्तार किया गया है ।

 

जिसके विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में वांछित अपराधियो व वारण्टियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में

बबुरी पुलिस टीम द्वारा मुक़दमा नंबर 402/2000 सरकार बनाम विजेन्द्र बियार वगैरह धारा 457/380  भारतीय दंड विधान थाना बबुरी ता0 पेशी 15.07.2024 से सम्बन्धित वारण्टीगण  1. विजेन्द्र बियार पुत्र

शीऊ उम्र 54 वर्ष  2. मंगल पुत्र रामधनी बियार उम्र 45 वर्ष ग्राम गोगहरा थाना बबुरी जनपद चंदौली को उनके घर ग्राम गोगरहा थाना बबुरी से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

इस दौरान गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक विद्यासागर, उप निबंधक मोहम्मद असलम, कांस्टेबल सूरज कुमार सम्मलित रहे।

 

रिपोर्ट अलीम हाशमी

 

आस पास की खबरों व विज्ञापन देने व हमारे चैनल में कार्य करने के लिये इच्छुक पुरूष, महिला सम्पर्क करें...

9473893322,9628181526, 9305321921,6388104366

इस खबर को शेयर करें: