
कावड़ियों को गुस्सा आ गया और उन्होंने गाड़ी में ख़ूब तोड़फोड़ की और उसे पलट भी दिया,
पुलिस की गाड़ी का हूटर बजता रहा कि कावड़िये डर जायेंगे लेकिन ऐसा नही हुआ क्योंकि एक कहावत है
लातों के भूत बातों से नही मानते, इसलिए ज़रूरत है कि वक़्त रहते इन उपद्रवियों, पत्थरबाजों और लठैतों का माक़ूल इलाज़ करें!