Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चहनियां।चंदौली बलुआ थाना क्षेत्र के मथेला में पुलिस ने दो पिकअप व एक स्कार्पियो में लदे 18 मवेशी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया । जिसमे एक मवेशी की मौत हो चुकी थी । पुलिस को देख पशु तस्कर गाड़ी छोड़ फरार हो गये । पुलिस ने पशुओं को गौशाला केंद्र भेजकर तीनो वाहनों को हिरासत में ले लिया । 

 


बलुआ पुल के रास्ते से तीन वाहनों एक स्कार्पियो व दो पिकअप में 18 पशुओं को पशु तस्करी के लिए ले जा रहे थे । मुखबिर से सूचना मिलने बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा व कैलावर चौकी इंचार्ज अनिल यादव ने मय फोर्स तीनों वाहनों का पीछा किया ।

 

पुलिस को देख तीनो वाहनों पर सवार पशु तस्कर मथेला के पास वाहन छोड़ फरार हो गये । पुलिस ने तीनों वाहनों से पशुओं को मुक्त किया । जिसमें कुल 18 पशु बंधे थे । एक पशु की मौत हो चुकी थी ।

 

पशुओ को सर्वानन्दपुर गौशाला में भेजने के बाद पशु तस्करी में इस्तेमाल तीनों वाहनों को कब्जे में लेकर थाने कार्यवाही के लिए भेज दिया गया । इस संदर्भ में बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि पशु तस्करों को किसी भी हाल में छोड़ा नही जायेगा ।

 

रिपोर्ट आलिम हाशमी

 

 

इस खबर को शेयर करें: