चंदौलीः कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदाबाद स्थित सावित्रीबाई फुले राजकीय उच्च माध्यमिक उत्तर महाविद्यालय के पास के जंगल से रविवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर पहुंचकर कोतवाली पुलिस ने जुआ खेलते हुए 8 जुआरियों को मौके से पकड़ लिया। जिनके पास से 4950 रुपए नगद के साथ-सा द ताश के पत्ते व साथ मोबाइल फोन बरामद करने के साथ पांच मोटरसाइकिल वाहन को विधिक कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के मुहम्मदाबाद स्थित सावित्रीबाई फुले रजकिश नाथ पुत्र महाविद्यालय के पास स्थित जंगल से रविवार की देर शाम मुखबिर की सूचना पर पहुंचकर जुआ खेलते समय नगर के वार्ड नंबर 3 निवासी राजेश चौहान, कोतवाली क्षेत्र के सैदूपुर निवासी अजय केसरी, नगर के वार्ड नंबर 1 निवासी रिंकू सोनकर, सैदूपुर के उसरी मोड़ निवासी दिनेश केसरी, नगर के वार्ड नंबर 9 निवासी सुभाष कुमार यादव, नगर के वार्ड नंबर 12 निवासी अशोक कुमार गुप्ता, क्षेत्र के मोहम्मदाबाद निवासी बृजेश कुमार यादव, नगर के वार्ड नंबर 6 निवासी संतोष कुमार यादव नामक 8 जुआरियों को मौके से पकड़ लिया। जिनके पास से 4950 नगर 52 ताश के पत्ते साथ मोबाइल फोन के साथ-साथ 5 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। जहां सभी मोटरसाइकिल वाहनों को कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया गया। वही स्थानिक कोतवाली पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में कोतवाल अतुल कुमार प्रजापति, उप निरीक्षक गिरीश चंद्र राय, उप निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा, हेड कांस्टेबल संजीव कुमार यादव हेड कांस्टेबल अरुण कुमार गिरी, कांस्टेबल अक्षय प्रताप, कांस्टेबल रितेश यादव इत्यादि पुलिसकर्मी रहे।
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707200648-768360396.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707200671-1584032460.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1707200704-1052284195.jpeg)