Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

भदोहीः गोपीगंज थाना क्षेत्र के रामपुर गंगा घाट तिराहा से पुलिस ने विशेष जांच टीम के साथ मंगलवार को सायंकाल बड़ी सफलता हासिल कीlमुखबिर की सूचना पर टीम 10.किलो 039 ग्रा.नाजायज अफीम बनाने हेतु पोस्ता के दूध के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया हैl पकड़ा गया व्यक्ति मुलाराम राजस्थान का निवासी बताया गयाl दूध की कीमत लगभग तीस लाख बताया गयाl उसके खिलाफ सुसंगत धारा मुकदमा कायम कर कार्रवाई की जा रही हैl

घटना के संबंध में बताया जाता है कि उ.नि.जितेंद कुमार सिंह, चंद्रमा प्रसाद यादव, कांस्टेबल नरेंद्र कुमार के साथ लोकसभा चुनाव से सबंधित रामपुर घाट चेकिंग बैरियर पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग कर रहे थे मौके पर उड़न दस्ता टीम ज्ञानपुर विधानसभा प्रभारी मनोज कुमार सिंह खंड शिक्षा अधिकारी ज्ञानपुर ब्लाक के साथ उप निरीक्षक महेश पाठक औराई, हेड कांस्टेबल रामबली सिंह यादव व कांस्टेबल 
संदीप कुमार दुर्गागंज कैमरामैन आशीष के साथ मिलकर संयुक्त रूप से चेकिंग कर रहे थेl इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति पिट्ठू बैग में आपत्तिजनक नाजायज सामान लेकर गंगा पार करने के लिए आ रहा है,सूचना पर चेकिंग कर रहे सभी अधिकारी कर्मचारी सतर्कता हो गए। इस दौरान कुछ समय बाद एक व्यक्ति गोपीगज की तरफ से बैग लेकर पैदल आते हुए दिखाई दिया,मुखबिर खास की निशानदेही पर बैरियर के पास  रोक कर उससे पूछ ताछ की गई गया तो उसने अपना नाम मुलाराम ग्राम अकदड़ा बोथो की ढ़ाड़ी थाना बाईतु जिला बाडमेर (राजस्थान)बतायाlउसके पिट्ठू   बैग की जांच पड़ताल की गई तो उसमे अफीम बनाने हेतु पोस्ता का दूध बरामद हुआ।जिसे सुखाकर अफीम बनाकर ऊंचे दामों में बेचने के लिए औरंगाबाद बिहार से लेकर आ रहा थाl मामले की जानकारी पर रामपुर घाट पहुचे क्षेत्राधिकारी प्रभात राय के समक्ष बैग की तलाशी ली गई जिसमे नाजायज अफीम बनाने का पोस्ता के दूध जिसका वजन 10.039 ग्राम बरामद किया गयाl अभियुक्त को हिरासत मे लेकर पुलिस थाने ले आई जहा उसके खिलाफ 8/18 एन डी पी एस एक्ट मे मुकदमा कायम कर लिया गयाlगिरफ्तारी की सूचना अभियुक्त के परिजनो को दे दी गई है हैl

रिपोर्ट- जलील अहमद

इस खबर को शेयर करें: