Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

पट्टी। मुकदमें में वाछित चल रहे रेडीगारापुर गांव निवासी एक आरोपी को पट्टी पुुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। 


गांव निवासी कुलदीप चौरसिया पुत्र कमलेश चौरसिया 341, 307, 386, 506 सहित अन्य धारा में वाछित चल रहा था। एसआई अजीत सिंह, कास्टबेल सोनू व सत्यम शर्मा अपने हमराही सिपाहियों के साथ गश्त पर थे।

 

तभी उन्हे मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी युवक रेडीगारापुर मुर्गा फार्म पर है और वहां से कही भागने के फिराक में है।

 

मौके पर पहुुचकर आरोपी युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और दर्ज मुकदमें के आधार पर उसे जेल भेज दिया।

 

इस खबर को शेयर करें: