Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः पशु तस्कर को छोड़ने के बदले में एक लाख रुपये घूस मांगने के आरोप में शुक्रवार को चकरघट्टा थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर आर्य को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।


चकरघट्टा थाना क्षेत्र के रहने वाली एक महिला से पशु तस्कर को छोड़ने के एवज में एक लाख रुपये की मांग की गई थी। छह अप्रैल को फोन से रुपये मांगने का आडियो क्लिप वायरल होने के बाद थाने के दीवान संजय कुमार यादव के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। लेकिन वह फरार हो गया।

बाद में एसपी डॉ. अनिल कुमार ने इसकी जांच चकिया सीओ आशुतोष कुमार को दी। जांच में दीवान संजय कुमार यादव के साथ थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य की भी संलिप्तता पाई गई। सीओ चकिया ने थाना प्रभारी निरीक्षक से पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया। अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) अनिल कुमार बताया कि चकरघट्टा प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्या और दीवान संजय यादव के खिलाफ एक लाख रुपये मांगने की पुष्टि हुई है।

रिपोर्ट- जगदीश शुक्ला

 

इस खबर को शेयर करें: