पूर्व के दिनों में पूर्व प्रमुख पर हुवे जानलेवा हमले पर हुई कार्यवाही से भी नहीं सबक सीख रहे थानाध्यक्ष कुड़वार चंद्रभान वर्मा ।
कुड़वार थानाक्षेत्र के भंडरा परसरामपुर से जुड़ा मामला, दीप्ति पांडेय पुत्री परशुराम की खतौनी की भूमिधरी आराजी पर हुई फसल को बीती रात भूमाफिया आत्माराम मिश्रा ने चोरी से फसल काट कर उठा ले गए
पीड़िता की सूचना पर पहुंची 112 पुलिस ने चोरी की गई फसल को आरोपित आत्माराम के दरवाजे पर पाया, लेकिन थानाध्यक्ष ने आरोपित पूर्व सहायक कोषाधिकारी आत्माराम मिश्रा के अनुचित दबाव के चलते मुकदमा दर्ज करने से कर रहे परहेज़, पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती प्रार्थनापत्र देकर मुकदमा दर्ज करवाए जाने की मांग ।
रिपोर्ट रोशनी
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1725687623-54171287.jpeg)