Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

 वाराणसी लोहता थाने के सामने रविवार को दोपहर में मोटर साइकिल पर बंधा  21  बनारसी साड़ी चोरी हो गई थी यह घटनाक्रम सीसी कैमरा में कैद हो गई थी जिस पर  लोहता थाने के पुलिस ने आरोपी युवक समीर ऊर्फ  गुलाम सरवर को लोहता के हरपालपुर से गिरफ्तार करके 10 बनारसी साड़ी उसके पास से बरामद किया गया

लोहता थाने के प्रभारी   प्रवीण कुमार ने बताया कि आरोपी युवक पर चोरी लूटपाट का आबकारी आर्म्स एक्ट का जीआरपी कैंट रोहनिया थाना में कुल 15 मुकदमे दर्ज हैं

आरोपी युवक कि मां अ सगरी बेगम निवासी चंदापुर लोहता पुलिस पर।कमिश्नर के  यहां शिकायत कर कहा कि लोहता कस्बा प्रभारी अनुज शुक्ला वह सिपाही अजीत शर्मा पर बेटे को छोड़ने के लिए पैसे की डिमांड कर रहे है 


 जिस पर चौकी प्रभारी अनुज शुक्ला ने यह बताया कि युवक पर 15 मुकदमे दर्ज है तथा विभागीय  कार्रवाई युवक पर की जा रही है

तथा आरोपी की मां अपने बेटे पर कार्रवाई न करने के लिए आरोप लगा रही है जो  कि गलत और निराधार है पुलिस के द्वारा किया गया कार्य अति सराहनी हैं

रिपोर्ट अशोक कुमार गुप्ता

इस खबर को शेयर करें: