Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

प्रेमी और पत्नी दोनों ने मिलकर की थी हत्या।

चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पति को किया था बेहोश

खेतों में ले जाकर ट्यूबवेल के पास दोनों ने मिलकर ताबड़तोड़ लोहे की रिंच से सर पर किया था वार।

पति हुआ अधमरा महिला उसके प्रेमी ने पास पड़े फूस और इंजन का काले तेल डालकर किया आग के हवाले।

मृतक का शरीर आधे से अधिक जल चुका था।

पुरानी रंजिश के तहत भोला यादव को हत्या में किया गया था नामित।

पुलिस की सूझबूझ आई काम और मुख्य हत्यारोपी पुलिस ने भेजे सलाखों के पीछे। 

थाना बिछवा क्षेत्र के नहर के किनारे की घटना।

 


इस खबर को शेयर करें: