उत्तराखंडः हरिद्वार में नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की 28 मार्च को हुई हत्या के आरोपियों की उत्तराखंड STF और हरिद्वार पुलिस से सोमवार रात मुठभेड़ हुई, जिसमें एक आरोपी की मौत हो गई है।
पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में शूटर अमरजीत सिंह को हरिद्वार के कलियर रोड और भगवानपुर के बीच मुठभेड़ में मौत हुई है। वहीं, दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू के खिलाफ 16 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।