Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसी: मंडुवाहीह थाना क्षेत्र के पहाड़ी से दफ़्फ़लपुर मार्ग पर रात्रि 2:10 बजे दो महिलाओं से चेन छिनैती के मामले में वांछित अभियुक्त प्रेम नारायण सिंह उर्फ बाबू उर्फ बउवा निवासी सिकंदरपुर गाजीपुर के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गयी। जिसमे आरोपी युवक के दाहिने पैर में गोली लगी है और इस दौरान उसका चचेरा भाई अजीत सिंह उर्फ कउवा फरार होने में सफल हो गया।


चार अप्रैल 2023 में हसनपुर मंडुवाहीह और लहरतारा के रेलवे कॉलोनी से दो महिलाओं से एक ही घंटे में चेन छिनैती हुई थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। जिसमे दो युवक अभियुक्त थे।पुलिस ने चेन छिनैती के मामले में एक युवक को पहले ही जेल भेज दिया है

और दूसरा आरोपी 25 हजार इनामिया प्रेम नारायण सिंह फरार चल रहा था। जिसमे वांछित की तलाश चल रही थी इसी क्रम में देर रात लहरतारा चौकी प्रभारी पवन कुमार यादव को सूचना मिली कि चेन छिनैती का आरोपी पहाड़ी से दफ़्फ़लपुर मार्ग पर है

जिस पर वह पुलिस टीम के साथ वहा पहुच गए। जिसके बाद चौकी प्रभारी ने डीसीपी चन्द्रकान्त मीना,एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा, थाना प्रभारी मंडुवाहीह भरत उपाध्याय,चौकी प्रभारी मड़ौली राहुल सिंह,कस्बा चौकी प्रभारी अमित सिंह,बीएलडब्ल्यू चौकी प्रभारी विकास कुमार को सूचना दिया। 


स्पेलेंडर बाइक पर सवार दो युवक से पुलिस टीम की मुठभेड़ हुई जिसमें प्रेम नारायन सिंह के दाहिने पैर में गोली लग गई

और वो घायल होकर बाइक से गिर गया और उसका चचेरा भाई अजीत सिंह उर्फ कउवा निवासी सिकंदरपुर गाजीपुर भागने में सफल हो गया। फरार आरोपी अजीत पर कुल 26 मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने घायल युवक को हास्पिटल में भर्ती कराया है।

 

इस खबर को शेयर करें: