Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

वाराणसीः आज प्रात:10:00 बजे  36 वी वाहिनी पीएसी रामनगर , वाराणसी में पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर सेनानायक डॉ अनिल कुमार पाण्डेय ( आईपीएस ) द्वारा वाहिनी क्वार्टर -गार्ड पर पुलिस ध्वज को फहराया गया. इस अवसर पर वाहिनी के समस्त अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे.


 सेनानायक  द्वारा अपने संबोधन में पुलिस झंडा दिवस व उत्तर प्रदेश पुलिस/ पीएसी के द्वारा राष्ट्र व समाज की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे अभियानों की उपलब्धियों के बारे में विस्तृत से वर्णन किया गया.


सेनानायक द्वारा बताया गया कि आज के दिन ही देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस ध्वज प्रदान किया था. आज भी उत्तर प्रदेश पुलिस देश की सबसे बड़ी पुलिस बल है, जिसमें अनेक इकाइयां हैं. हम आज के दिन पुलिस झंडा दिवस मना कर अपने कर्तव्य के प्रति दृढ़ संकल्पित होते हैं. आज का दिन हमारे लिए गौरव का दिवस है.


 इस अवसर पर कैलाश नाथ यादव-शिविर पाल भगवान सिंह यादव- सूबेदार मेजर, अजीत प्रताप सिंह- दलनायक समेत भारी संख्या में पुलिस बल उपस्थित रहे.
 

इस खबर को शेयर करें: