वाराणसी में शुक्रवार को होली और जुमे की नमाज सकुशल अदा करवाने के बाद आज पुलिस और प्रशासनिक अफसर होली खेलेंगे। पुलिस लाइन के मैदान में होने वाली इस होली को लेकर तैयारियां कर ली गई हैं। हर बार की तरह इस बार भी पुलिसकर्मी सबसे पहले पुलिस कमिश्नर आवास पहुंचेंगे। यहां पुलिस कमिश्नर को गुलाल और अबीर लगाने के बाद पुलिस लाइन के मैदान में पहुंचेंगे और होली का जश्न शुरू होगा।
इस होली में हर बार की तरह इस बार भी डीएम, पुलिस कमिश्नर, एडीजी जोन और आईजी रेंज उपस्थित रहेंगे। डीजे और ढोल-ताशे पर जमकर नाच होगा।
होली संपन्न करवाकर मनाते हैं जश्न
वाराणसी पुलिस लाइन की होली पूरी पूर्वांचल में मशहूर है। यहां सभी तैयारियां पुलिस कर्मी करते हैं। होली को सकुशल सम्पन्न करवाने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी जमकर जश्न मनाते हैं।
पुलिस कमिश्नर के आवास से शुरू होगी होली
सबसे पहले पुलिसकर्मी टोली बनाकर पुलिस बस से पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के घर पहुंचेंगे। उन्हें रंग लगाने के बाद पुलिस कमिश्नर वहां से बगल में ही स्थित डीएम आवास पहुंचेंगे और डीएम एस राजलिंगम को रंग लगाएंगे। इसके बाद सभी पुलिस लाइन पहुंचेंगे। यहां डीजे और ढोल ताशे की धुन पर फायर टेंडर में भरे गए रंग से सभी एक-दूसरे को सराबोर करेंगे।
पुलिस लाइन की होली की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। सभी पुलिसकर्मी इस होली को लेकर काफी उत्साहित हैं और उन्हें इस दिन का साल भर बेसब्री से इंतजार होता है। जब उनके अधिकारी उनके साथ होली के रंग की तरह घुल मिल जाते हैं और जमकर होली खेलें।
कई वर्षों से हो रहा है आयोजन
पुलिस लाइन में यह आयोजन कई वर्षों पुराना है। इसमें सभी अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे। जो होली का जश्न मनाएंगे। इसमें जिले सभी आईपीएस, IAS और अन्य रैंक के अधिकारी हैं जो शिरकत करेंगे।

