![Shaurya News India](backend/newsphotos/1729497638-WhatsApp Image 2024-10-21 at 10.24.09 AM.jpeg)
आज 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर 36वीं वाहिनी पीएसी रामनगर,वाराणसी स्थित शहीद स्मारक पर राष्ट्र व प्रदेश की सुरक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों की वीरगाथा को याद कर सेनानायक डॉ0 अनिल कुमार पाण्डेय (आईपीएस) के द्वारा श्रद्धा सुमन व पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया.
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1729497635-2120039560.jpeg)
तत्पश्चात अमर वीर शहीद को नमन किया गया.
इस अवसर पर वाहिनी के समस्त अधिकारी /कर्मचारीगण द्वारा शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया गया. वाहिनी बैंड टीम द्वारा राष्ट्रीयता से ओत - प्रोत देशभक्ति पर आधारित मधुर धुनों का प्रस्तुतीकरण किया गया.
है नमन उनको जो, यशकाय को अमरत्व देकर,
इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गए हैं,
है नमन उनको जिनके सामने बौना हिमालय
जो धरा पर गिर पड़े पर आसमानी हो गए हैं।