![Shaurya News India](backend/newsphotos/1730273203-whatsapp_image_2024-10-29_at_8.06.32_pm.jpg)
सकलडीहा। कोतवाली में मंगलवार को पुलिस कर्मियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली।कोतवाल संजय कुमार सिंह ने शपथ दिलाते हुए कहा कि देश की एकता, अखंडता और सुरक्षा के लिए पूरे मनयोग से कार्य करना है।राष्ट्र धर्म की भावना से कार्य कर देश और समाज के भरोसे पर खरा उतरना पर बल दिया।
कोतवाल संजय कुमार सिंह ने कहा कि लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को नडियाद गुजरात के एक किसान परिवार में हुआ था।सरदार पटेल ने जीवन मे अनेक सत्याग्रह किए।वह स्वतंत्र भारत के प्रथम गृह मंत्री बने।देश की एकता, अखंडता और एक जुटता के लिए उन्होंने जीवन पर्यंत कार्य किया।
जिसके परिणाम स्वरूप आज एक अखंड भारत का निर्माण हुआ है।सरदार पटेल ने देश की अखंडता के लिए भारतीय पुलिस बल की भी सराहना किया था।आज हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना है।
यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धाजलि होगी।इस मौके पर कोतवाल संजय कुमार सिंह,गोपाल,तिवारी,धर्मदेव सिंह,त्रिवेणी तिवारी,राणा प्रताप यादव, जगदीश यादव, शिवकुमार यादव,बंटी सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस कर्मी रहे।
उधर विकास खण्ड कार्यालय में भी सरदार भल्लभ भाई पटेल के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजलि दी गई।और उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए एकता,अखंडता को बनाए रखने पर जोर दिया गया।इस मौके पर बीडीओ विजय कुमार सिंह,एडीओ पंचायत बजरंगी पाण्डेय, हवलदार यादव,एपीओ अभिनव पाण्डेय सहित अन्य ब्लाककर्मी रहे।
रिपोर्ट आलिम हाशमी