लखनऊ जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी का हुआ उद्घाटन
जनता से समन्वय स्थापित करने में होगी आसानी
डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी सहित थाने की फोर्स रही मौजूद
डीसीपी ईस्ट शशांक सिंह ने काटा फीता
इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी के अथक प्रयासों के बाद बनी चौकी
मुख्यमंत्री ने हाल ही में डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए दिए थे निर्देश
अस्पताल के बाहर बनी चौकी से जनता और डॉक्टर की सुरक्षा होगी सुनिश्चित
थाना गोमती नगर विस्तार में एग्नस चौकी का हुआ उद्घाटन
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1725687623-54171287.jpeg)