Shaurya News India
इस खबर को शेयर करें:

चन्दौली। कोई शातिर अगर सोचे कि कोई पर्व या त्यौहार पर पुलिस अन्य जगहों पर ड्यूटी में व्यस्त रहती है तो अपराधी प्रवृत्ति के लोगों की गलतफहमी चन्दौली पुलिस की कार्यवाही से दूर हो जाएगी।

 

गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने में पुलिस की व्यस्तता का फायदा उठाकर तस्करी करके शराब ले जा रहे शातिर को शराब की बड़ी खेप भरे कंटेनर के साथ पुलिस ने दबोच लिया है। थाना कंदवा व सर्विलांस / स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में अमडा तिराहा से पुलिस को यह सफलता मिली है। 

 


गणतंत्र दिवस के ठीक पहले पुलिस अधीक्षक ने सभी अधीनस्थों को स्पष्ट कहा था कि गणतंत्र दिवस में पुलिस की व्यस्तता का लाभ कोई शातिर न उठा पाए । इसके बाद से फुल एक्शन में आई जनपद पुलिस के थाना कंदवा व सर्विलांस / स्वॉट टीम को यह बड़ी सफलता मिली।

 

घटनाक्रम के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक सलिल स्वरुप आदर्श थाना प्रभारी कन्दवा जनपद चन्दौली मय हमराह थाना क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे तभी सर्विलांस / स्वॉट प्रभारी निरीक्षक हरिनारायण पटेल ने बताया कि एक कंटेनर जिसमें अवैध शराब होने की सूचना है। वह अभी सैयदराजा रेलवे क्रासिंग पार कर कंदवा की तरफ जा रही है।

इस सूचना पर पुलिस टीमों ने अमडा तिराहा पर घेराबंदी की तभी एक कंटेनर तेज गति से सामने से आती दिखायी दी। पुलिस ने टार्च से कंटेनर को रोकने का इशारा किया गया तो कंटेनर चालक थोडी दूर पहले रोककर भागने लगा जिसको पुलिस ने पकड़ लिया।

 


 पूछताछ के दौरान में चालक हरदीप सिंह पुत्र हरफूल सिंह निवासी- J/479 गली नं0 1 स्वरुप नगर समयपुर थाना स्वरुप नगर नार्थ वेस्ट दिल्ली ने बताया कि मेरे ट्रक (कंटेनर) में अवैध शराब है जो पंजाब से खरीदकर बिहार और झारखण्ड बेचने जा रहे हैं। कंटेनर में एक फर्जी कूटरचित पशु आहार की बिल्टी भी तैयार करके रखते हैं। चेकिंग के दौरान बार्डर पर पुलिस को यही बिल्टी दिखाते हैं। 

 


जब पुलिस द्वारा कंटेनर को चेक किया गया तो ट्रक (कंटेनर) HR55 S 0628 के केबिन से एक बिल्टी Sandhu transport service की मिली जो कि अमृतसर से राँची की बनी है। ट्रक (कंटेनर) की तलाशी के दौरान अवैध अंग्रेजी शराब की खेप पायी गयी। जिसमें कुल 482 पेटी में विभिन्न माप की शीशियों में 4314.96 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब की बरामदगी हुई।

 

बरामद शराब की कीमत करीब 45 लाख रुपये के आस-पास है। अभियुक्त को धारा 419/420/467/468/471 IPC व  60/63 आबकारी अधिनियम का अपराध बताकर नियमानुसार 18.05 बजे हिरासत में लिया गया व बरामद माल को कब्जा पुलिस में लिया गया। वाहन संख्या HR55 S 0628 को ई चालन एप के माध्यम से 207 MV ACT में सीज किया गया। ई- चालन एप से वाहन स्वामी नाम मोनू कुमार गुप्ता पुत्र सुनील कुमार गुप्ता निवासी-VPO सधौर YNN/ सब्जी मंडी रफीगंज जनपद औरंगाबाद (बिहार) यमुनानगर ज्ञात हुआ।

 

गिरफ्तार अभियुक्तः-
हरदीप सिंह पुत्र हरफूल सिंह निवासी- J/479 गली नं0- 1 स्वरुप नगर समयपुर थाना स्वरुप नगर नार्थ वेस्ट दिल्ली पिन 110042.
बरामदगीः-
1-कुल 482 पेटी से 4314.96 लीटर(अनुमानित कीमत-45 लाख रूपये)


(311 पेटी IMPERIAL BLUE प्रत्येक पेटी में 24 पीस 375 ML)
(64 पेटी IMPERIAL BLUE प्रत्येक पेटी में 48 पीस 180 ML) 
(107 पेटी IMPERIAL BLUE प्रत्येक पेटी में 12 पीस 750 ML) 
2- कंटेनर ट्रक
3- आधार कार्ड 
4- 1200/- रुपये नकद
5- फर्जी बिल्टी
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम:-
सलिल स्वरुप आदर्श प्रभारी निरीक्षक थाना कन्दवा मय हमराह । 
निरीक्षक हरिनारायण पटेल प्रभारी स्वाट/सर्विलांस मय टीम ।

रिपोर्ट विनय पाठक

 

इस खबर को शेयर करें: