गोरखपुर । कोतवाली थाना क्षेत्र में मारपीट कर मोबाइल और नगदी लूट करने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत था पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।
दुर्गाबाड़ी चौकी इंचार्ज संदीप कुमार चौधरी क्षेत्र में मामूर थे तभी मुखबिर के जरिए सूचना लगा कि कोतवाली क्षेत्र में मोबाइल लूट की घटना को अंजाम देने वाले शातिर लुटेरे घूम रहे हैं मौके पर पहुंचे दुर्गाबाड़ी चौकी इंचार्ज संदीप कुमार चौधरी ,उपनिरीक्षक अविनाश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक सौरभ मौर्य, उपनिरीक्षक भावेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल ओम प्रकाश शर्मा, कांस्टेबल निखिल कुमार गुप्ता ,संजय राजभर, अनिकेत कुमार सिंह ,सोनू कुमार ने घेराबंदी करके तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी की पहचान गोरखनाथ थाना क्षेत्र के काली मंदिर के रहने वाले नितिन निषाद और बिहार के रहने वाले मोहम्मद आसिफ के रूप में हुई है इनके साथ एक बाल अपचारी को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।
पुलिस ने उनके पास से दो मोबाइल और