वाराणसीः ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर लोहता में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के मद्देनजर लोहता पुलिस अलर्ट मोड पर है। नमाज को देखते हुए पुलिस मस्जिदों के अलावा विभिन्न प्वाइंटों पर पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात है। सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया संजीव कुमार शर्मा के साथ थाना प्रभारी लोहता प्रवीण कुमार क्षेत्र में रहकर हालात पर कड़ी नजर रखे है।
शुक्रवार को सुबह से ही मस्जिदों के आसपास पुलिस मुस्तैद हो गई। एसीपी के साथ थाना प्रभारी लोहता मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस और पीएसी के जवान के साथ गस्त जारी है।
रिपोर्ट- अशोक कुमार गुप्ता
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1706857837-1514204995.jpeg)
![](http://shauryanewsindia.co.in/backend/newsphotos/1706857918-776264165.jpeg)