![Shaurya News India](backend/newsphotos/1722246203-whatsapp_image_2024-07-28_at_8.30.32_pm.jpg)
चन्दौली धानापुर। पुलिस द्वारा कस्बा निवासी वारंटी विनीत रस्तोगी पुत्र चंद्रशेखर रस्तोगी (चंदू) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इस वारंटी द्वारा कस्बा स्थित एक जमीन (लाइब्रेरी) पर कब्जा को लेकर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी, सहित जनपद के 8
अधिकारियों के खिलाफ कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट किया था। पुलिस को बहुत दिनों से इसकी तलाश थी।